
31st Varshikotsav

25 Dec 2022
India
आर्य समाज महेंद्रगढ़
आर्य समाज बीगोपुर जिला महेंद्रगढ़ हरियाणा में 31 वां वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया तथा साथ ही राव हरिश्चंद्र आर्य की तृतीय पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर राव हरीश चंद्र आर्य एवं श्रीमती शांति देवी आर्य की प्रतिमाओं का अनावरण श्री ओम प्रकाश यादव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री हरियाणा सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया तथा हल्का नांगल चौधरी विधायक डॉ अभय सिंह यादव भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे |आर्य समाज मंदिर बीगोपुर में दो दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम चला जिसमें प्रमुख रुप से प्रसिद्ध भजन उपदेशक सत्यदेव शास्त्री ,अलका आर्य ,ओमवीर आर्य बरेली उत्तर प्रदेश आदि विद्वानों ने प्रवचन एवं भजनों के माध्यम से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया| इस अवसर पर आर्य समाज के प्रधान महाशय सुरजभान आर्य ,मंत्री मास्टर शेर सिंह आर्य ,कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार आर्य तथा आर्य वीर दल की टीम ने सराहना सराहनीय कार्य किया|