The Arya Samaj | News of Sharddhanand Orphanage Trust

Swami Shraddhanand Balidan Diwas

24 Dec 2022
India
शरदधाननद अनाथालय टरसट

25 दिसंबर 2022 को श्रद्धानन्द अनाथालय रजिस्टर्ड कर्ण ताल करनाल जिसमें श्रद्धानन्द अनाथालय ट्रस्ट करनाल के प्रांगण में स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस एवं वार्षिक उत्सव मनाया गया | जिसमें सुबह 9 बजे से यज्ञ का संचालन पुरोहित पंडित शिव प्रसाद उपाध्याय, पंडित मुन्ना शास्त्री, पंडित तुलसीदास शास्त्री एवं वेद पाठ संस्था की कन्याए निशा, रजनी, सरिता, व सुधा के द्वारा इस यज्ञ का शुभारम्भ किया गया | आचार्य श्री रणवीर शास्त्री जी ने स्वामी श्रद्धानन्द जी के विषय में विस्तार से अपने प्रवचनों के माध्यम से भगवान की भक्ति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी, श्री प्रताप आर्य जी ने भजनों के माध्यम से भगवान की भक्ति के विषय में विस्तार से बताया | जिसमे मुख्य अतिथि माननीय श्री संजय बठला ओएसडी टू-सीएम, करनाल श्री बलविन्द्र कालिया, आयकर अधिकारी, अम्बाला एवम श्री राजेश सुदान चीफ मैनेजर जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक, करनाल इस कार्यक्रम में पधारे ओर स्वामी श्रद्धानन्द जी के बलिदान दिवस के बारे में बताया इस कार्यक्रम में शहर के भिन्न भिन्न आर्य समाजो से सैकड़ो प्रतिनिधि शामिल हुए, इस अवसर पर संस्था के प्रधान ठाकुर वीरेंद्र सिंह एडवोकेट ने सभी मुख्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत धन्यवाद् एवम आभार व्यक्त किया इनके साथ श्री प्रेम कुमार शर्मा उपप्रधान, श्री राधेश्याम डुडेजा महामंत्री, श्री शुभरमणि महाप्रबंधक, श्री महेश आर्य कोषाध्यक्ष, श्री राम कुमार राणा सह सचिव, श्री संजीव गोयल पूर्व उप-प्रधान, श्री जोगिन्द्र लाठर आडिटर, श्री सतपाल आर्य पूर्व प्रधान, श्रीमती अनुराधा आर्य सदस्य, श्री बलजीत आर्य सदस्य एवम पंडित राजकुमार शास्त्री, कार्यक्रम में उपस्थित रहे,इस अवसर पर मंच का संचालन संस्था के महामंत्री श्री राधेश्याम डुडेजा के द्वारा किया गया | और अंत में सभी का धन्यवाद प्रधान ठाकुर वीरेंद्र सिंह एडवोकेट ने किया |

 

31st Varshikotsav

Bahukundiya Yajya ev Bhakti Sangeet