
200th MDS Birthday will be celebrated in Suriname

14 Jan 2023
Delhi, India
भारत से लेकर सूरीनाम तक भव्य तरीके से मनाया जायेगा महर्षि दयानन्द सरस्वती जी का 200 वां जन्मदिवस वेद मंत्रों के साथ अपने पद की शपथ लेने वाले भारत दौरे पर आये सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी जी आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भेंट की एवं उनका सम्मान व सत्कार किया. इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र कुमार आर्य जी व श्री विनय आर्य जी ने महामहिम से अनुरोध किया कि महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के 200 वें जन्मदिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के अंतर्गत सूरीनाम में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित हो व भारत में होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में पधारें. तत्पश्चात् राष्ट्रपति जी ने दोनों निवेदनों को स्वीकार किया और महर्षि जी के 200 वें जन्म वर्ष के कार्यक्रमों के लिए अपनी शुभकामनाएँ भी दी. इस शुभ अवसर उनके मंत्रीमंडल के प्रमुख सदस्य तथा आर्य दिवाकर सूरीनाम के सभापति, श्री इंद्र गंगा बिसून सिंह जी एवं भारत में स्थित सूरीनाम के राजदूत भी उपस्थित रहे |