The Arya Samaj | News of Arya Pratinidhi Sabha Uttar Pradesh

Purvanchal Arya Mahasammelan

21 Feb 2023
India
आरय परतिनिधि सभा उततर परदेश

आर्य समाज मऊ उत्तर प्रदेश द्वारा डी ए वी कालेज मऊनाथ भंजन में तीन दिवसीय पूर्वांचल आर्य महासम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें पूर्वांचल के 25 जिलों सहित पूरे उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। दिनांक 21 फरवरी को महासम्मेलन के समापन के अवसर पर दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य, आर्य वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश के संरक्षक ओम प्रकाश आर्य व प्रमोद आर्य (वाराणसी) आर्य उप प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के प्रधान देवेन्द्र पाल आर्य सहित विभिन्न क्षेत्रों के आर्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इससे पूर्व आर्य वीर दल मऊ के आर्य वीरों और वीरांगनाओं द्वारा पधारे मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री विनय आर्य ने आर्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक आर्य भाई को न्यूनतम दो सौ परिवारों को वैदिक संस्कृति से जोड़ने का संकल्प लेना है। इसके साथ ही परिवार और रिश्ते बचाइए, बिछड़ों को गले लगाइए, प्राकृतिक खेती व उत्पाद अपनाइए और नशामुक्त भारत बनाने में अपना योगदान दीजिए मुख्य रूप से ये चार संदेश लेकर ऋषि दयानन्द के विचारों को पूरी दुनिया में फैलने का आह्वान करते हुए विनय आर्य ने बताया कि आज हमारी संस्कृति पर चारों ओर से प्रहार हो रहा है। ऐसे में अब हमारे भाई बहनों को तलवार लेकर या सेना बनाकर लड़ने की आवश्यकता नहीं है बल्कि जिस तरह से हमारी संस्कृति पर वार किया जा रहा है हमें उसी शोशल मीडिया से उसकी काट करने वाले वीडियो, रील व जानकारी शेयर कर संस्कृति की रक्षा करनी है। ज्ञात हो कि आर्य समाज मऊ द्वारा विगत 6 महीने पहले से ही इस सम्मेलन की रणनीति बनाई जा रही थी। अजय आर्य और उनके भाई विजय आर्य दोनों लोग इस कार्यक्रम में प्राण प्राण से लगे हुए थे। स्मारिका के प्रकाशन के साथ-साथ यज्ञ की छोटी पुस्तकें छपवा करके बांटी गई। पूरे पूर्वांचल में घूम घूम कर के आर्यों को निमंत्रण देना, सपरिवार उन्हें बुलाना और व्यवस्थित रूप से उनके आवास व भोजन की व्यवस्था करने में आर्य समाज मऊ के सदस्य, पदाधिकारी व डी ए वी कालेज के प्रधानाचार्य, शिक्षक तथा बच्चे लगे दिखाई दिए। इस अवसर पर बलिया से आचार्य ज्ञान प्रकाश ने पूरा सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम का संचालन किया और आर्यों में नई ऊर्जा का संचार किया। इसके साथ ही वाराणसी के प्रमोद आर्य आर्षेय ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आर्यों को आपसी भेदभाव भुलाकर महर्षि दयानंद के सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर के आगे आने का आह्वान किया। इस अवसर पर बोलते हुए देवेंद्र पाल वर्मा प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ ने कहा कि हमें नशा मुक्त भारत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लेना चाहिए। ओम प्रकाश आर्य संरक्षक कार वीर दल पूर्वी उत्तर प्रदेश में अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदेश में आर्य वीर दल और वीरांगना दल की शाखा प्रत्येक आर्य समाज में होने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से स्मारिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोरखपुर से विनय प्रणाचार्य गोरखपुर आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान मथुरा प्रसाद आर्य जी ओम प्रकाश आर्य नगर से खलीलाबाद से राजरतन आर्य देवव्रत आर्य मनोज आर्य कोसी से सुरेश आर्य आजमगढ़ से नगीना यादव सहित पूरे उत्तर प्रदेश से आर्य परिवार सम्मिलित हुआ।

 

199th Janm Diwas ev Rishi Bodhotsav

Rishi Bodhotsav