
199th Janm Diwas ev Rishi Bodhotsav

26 Feb 2023
India
आरà¥à¤¯ समाज मॉडल टाउन लà¥à¤§à¤¿à¤¯à¤¾à¤¨à¤¾
ऋषि दयानन्द जन्मोत्सव लुधियाना की समस्त आर्य समाजों द्वारा दयानन्द हॉल बीसीएम स्कूल शास्त्री नगर मॉडल टाउन में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। प्रोग्राम से पहले सोमवार से शनिवार तक लुधियाना के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार 6 दिन प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया। जिसमें यज्ञ ट्रॉली के साथ भजनों की ट्रॉली ढोल आदि से सुज्जज्जित 200 के लगभग आर्यजन प्रातः काल में भजनों को गाते हुए वेद प्रचार करते हुए चलें। जिसमें उच्च कोटि के विद्वान नोएडा से आचार्य जैनेंद्र जी पधारे। प्रोग्राम का शुभारंभ गायत्री महायज्ञ से जिसमें यज्ञ ब्रह्मा पंडित राजेंद्रव्रत जी शास्त्री आचार्य राजेंद्र जी शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न करवाया। तत्पश्चात आर्य कन्या गुरुकुल के बच्चों द्वारा बीसीएम स्कूल के बच्चों द्वारा आर एस मॉडल स्कूल के अध्यापकों द्वारा बीसीएम स्कूल के अध्यापकों द्वारा व आचार्य राजेंद्र जी व पंडित राजेंद्र शास्त्री जी द्वारा ऋषि दयानन्द जी की महिमा का गुणगान हुआ। इसके पश्चात नोएडा से पधारे आचार्य जैनेंद्र जी ने ऋषि दयानन्द जी की जीवनी के ऊपर उपदेश करके पूरी सभा को मंत्रमुग्ध कर दिया आचार्य जी के प्रवचन से सभा में एक भी आदमी टस से मस नहीं हुआ। प्रोग्राम को सफल बनाने में आर्य समाज मॉडल टाउन के प्रधान सुरेश मुंजाल जी आर्य समाज दाल बाजार के प्रधान संत कुमार जी आर्य समाज जवाहर नगर के प्रधान बृजेश पुरी जी आर्य समाज दुगरी के प्रधान पुरुषोत्तम जी आर्य समाज अगर नगर के प्रधान अरुण थापर जी आर्य समाज मॉडल टाउन के महामंत्री जगजीवन बस्सी जी आर्य समाज दाल बाजार के महामंत्री सुरेंद्र टंडन जी आर्य समाज जवाहर नगर के महामंत्री संजीव गुप्ता जी आर्य समाज अगर नगर के महामंत्री डॉक्टर दीक्षित जी पुरहित सभा लुधियाना के प्रधान पंडित बालकृष्ण शास्त्री जी आर्य वीर दल लुधियाना अध्यक्ष आर्य सुमित टंडन जी स्त्री आर्य समाज दाल बाजार लुधियाना के प्रधाना किरण टंडन जी वेद प्रचार मंडल पंजाब अध्यक्ष रोशन लाल जी आर्य आर्य समाज फोकल प्वाइंट आर्य समाज हबीब गंज आर्य समाज किदवई नगर आर्य समाज साबुन बाजार आर्य वीर दल के साथियों आदि सभी समाजों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।