
Charitra Nirman evam Vyayam Prashikshan Shivir

28 May 2023
India
आरà¥à¤¯ वीर दल मधà¥à¤¯ पà¥à¤°à¤¦à¥‡à¤¶ à¤à¤µà¤‚ विदरà¥à¤
नारायणगढ़ नगर में आर्य वीर दल के तत्वाधान में प्रांतीय आर्यवीर दल मध्य प्रदेश विदर्भ क्षेत्र का 10 दिवसीय चरित्र निर्माण योग शिविर का समापन शनिवार देर शाम हुआ | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सार्वजनिक आर्य वीर दल के प्रधान स्वामी देवव्रत सरस्वती, ओमप्रकाश बटवाल, एवं रामभजन आर्य थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य समाज के नगर प्रधान मंगतराम आर्य द्वारा की गई | इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवव्रत सरस्वती जी ने कहा कि आज देश के समक्ष चरित्र का संकट सबसे बड़ा संकट है | व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय चरित्र के अधरों पतन से आप सभी सुपरिचित हैं | अतः देश धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए देश के नव युवकों को संस्कारित करने उन्हें शारीरिक, अध्यात्मिक और सामाजिक उन्नति से युक्त करने तथा देश भक्ति के भाव से उयुध्द कर उन्हें चरित्रवान सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं | 10 दिवसीय शिविर में गुरुकुल गौतम नगर नई दिल्ली से आए मध्य प्रदेश आर्य वीर दल के प्रधान शिक्षक भैरू सिंह स्वरूप रूपेंद्र हर्षवर्धन बालाराम सहित 12 सुयोग्य शिक्षकों द्वारा बालक एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु जूडो कराटे, आसन, प्राणायाम, सर्वांग सुंदर, व्यायाम, लाठी शास्त्र आदि की शिक्षा दी गई | शिविर में आर्यवीर एवं वीरांगनाओं को देश भक्ति एवं संस्कृति रक्षा के लिए बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए गए | जिसमें प्रत्येक दिन अलग अलग अलग अतिथि जिनमें नारायण चौधरी, मंदसौर सत्येंद्र आर्य, डॉ राजेश पाटीदार, ओम प्रकाश पटवाल सहित अन्य शिविर में आए हुए सभी शिक्षकों द्वारा ओजस्वी एवं राष्ट्र प्रेमी विचार बालक व बालिकाओं के सामने रखे गए | शिविर की दिनचर्या में प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक गतिविधियां संपन्न की गई | शिविर में यज्ञ, संध्या व आध्यात्मिक शिक्षा भी दी गई 10 दिवसीय शिविर में बालक बालिकाओं के अनुशासन एवं चरित्र निर्माण आदि विषयों पर विशेष बल दिया गया शिविर का समापन शनिवार को शाम को हुआ |