
Arya Veerangna Dal Shivir

06 Jun 2023
India
आरय परतिनिधि सà¤à¤¾ पंजाब
6 जून 2023 को गुरु विरजानंद गुरुकुल महाविद्यालय करतारपुर में एक सप्ताह से चल रहे पंजाब प्रांतीय आर्य वीरांगना शिविर का समापन हुआ | इस अवसर पर गुरुकुल के प्रधान श्री ध्रुव कुमार मित्तल ने सभी अतिथि गण एवं अन्य महानुभावों का स्वागत किया तथा उन्हें संबोधित करते हुए अपने राष्ट्र निर्माण के संकल्प को इन शिविरों से मिल रही मजबूती के बारे में बताया | इस शिविर में आर्य वीरांगनाओं ने जूडो कराटे, योग, लेजियम, तलवारबाजी तथा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लिया | इस अवसर पर आर्य जगत की प्रसिद्ध समाज सेविका एवं विदुषी श्रीमती रमा मुंजाल मुख्य अतिथि ने कहा कि आर्य वीरांगनाओं ने आत्मरक्षा का प्रशिक्षण तथा देशभक्ति का जो संकल्प इस शिविर से लिया है वह देश व समाज की उन्नति में अवश्य ही सहायक होगा | इस अवसर पर पंजाब प्रांतीय शिविरों के संचालक डॉ उदयन आर्य ने बताया कि इस शिविर में पंजाब प्रांत के सभी जिलों से लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया | आर्य ने शिविर में प्रत्येक वर्ष बढ़ रही संख्या को समाज के लिए एक अच्छा सूचक बताया | इस समापन समारोह में आर्य वीरांगनाओं की पीटी, कराटे, योग तथा लेजियम की गतिविधियों को देखने के लिए पंजाब प्रांत से लगभग 400 से अधिक आर्य ने भाग लिया | इस शिविर की सफलता की बधाई देते हुए आर्य वीरांगना दल के वरिष्ठ शिक्षक श्री जयपाल शास्त्री जी ने बताया आर्य वीर दल एक ऐसा संगठन है जो बच्चों की शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक उन्नति के साथ-साथ सामाजिक उन्नति में सहायक है । शास्त्री जी ने माता-पिता से भविष्य में भी इस तरह के सहयोग करने की बात कही | इस अवसर पर आर्य वीरांगना दल में मुख्य रूप से रही शिक्षिकाओं में निष्ठा, मनीषा, मीनू सिंह ने सहयोग दिया | डॉ उदयन आर्य ने इस शिविर में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों जिनमें मुख्य हंसराज जी, श्री सुरेश जी, श्री जीवन जी, श्री सुरेंद्र मोहन जी, श्री जितेंद्र जी, श्री वीरेंद्र जी, श्री सुखदेव जी का भी धन्यवाद किया ।