Home > Institution News > आरय समाज गाज़ियाबाद

Vyaktitav Vikas ev Charitra Nirman Shivir

11 Jun 2023
India
आरय समाज गाज़ियाबाद
आर्य समाज मंदिर पुराना गांधी नगर गाजियाबाद में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वे जन्मोत्सव की श्रृंखला में आयोजित व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण शिविर में 100 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। प्रातः वैदिक यज्ञ, भजन एवं वेदोपदेश के उपरान्त योग, ध्यान, स्व रक्षा के अतिरिक्त क्राफ्ट, डिजाइन, ड्राइंग,पेन्टिंग भी कराया गया। बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण पर पूरा ध्यान दिया गया।