The Arya Samaj | News of Arsh Gurukul Mahavidyalay Narmadapuram Hoshangabad

Vaidik Sanskar ev Charitra Nirman Shivir

18 Jun 2023
India
आरष गरकल महाविदयालय नरमदापरम होशंगाबाद

स्वामी ऋतस्पति धर्मार्थ न्यास एवं आर्ष गुरुकुल महाविद्यालय नर्मदा पुरम के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10 से 18 जून 2023 तक नव दिवसीय वैदिक संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन किया गया।   इस शिविर में 139 आर्य वीरो एवं गुरुकुल के ब्रह्मचारियों ने भाग लिया शिविरार्थीयों को प्रातः 4:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक गुरुकुल की दिनचर्या में रखा गया इसके अंतर्गत वैदिक सिद्धांत का परिचय, संध्या यज्ञ सत्संग एवं शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में स्वामी ऋतस्पति जी परिव्राजक, आचार्य सत्य सिंधु आर्य, आचार्य योगेन्द्र याज्ञिक, आचार्य धनंजय जातवेदा, डॉ धनंजय शास्त्री,  आचार्य धुरन्धर,  आचार्य दीपक, श्री मोहन, श्री सुरेंद्र आर्य, श्री राजकुमार आर्य, श्री महेंद्र, श्री अविनाश जी आदि ने भाग लिया। 10 जून को आचार्य सत्य सिंधु आर्य के जन्मोत्सव के साथ शिविर का प्रारंभ हुआ और 18 जून को शिविर का समापन हुआ। समापन समारोह में श्री जयनारायण आर्य, पंडित लक्ष्मी नारायण भार्गव एवं अन्य 300 आर्य जनों ने भाग लिया। आर्यवीर छात्रों को बौद्धिक एवं शारीरिक प्रशिक्षण देने के उपरांत परीक्षा लेकर उन्हें प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए। शिविर का आर्यवीर छात्रों में बहुत अच्छा प्रभाव पड़ा इस शिविर में मध्यप्रदेश के साथ-साथ महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान आदि स्थानों से छात्रों ने भाग लिया।

 

Veerangana National Camp

Aatmraksha and Charitra Nirman Prashikshan Shivir