Home > Institution News > आर्योदय गुरुकुल संस्थान

Aatmraksha and Charitra Nirman Prashikshan Shivir

18 Jun 2023
India
आर्योदय गुरुकुल संस्थान
आर्य समाज का युवा संगठन आर्य वीर दल (पुष्कर) अजमेर राजस्थान के द्वारा दिनांक 11/06/2023 से 18/06/2023 तक आत्मरक्षा एवं योग प्रशिक्षण आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं की संख्या। 175 रही यह प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल आर्योदय द्वारा लगाया गया पूर्ण पुरुषार्थ तपस्या श्रीमान सत्यम जी आर्य एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अभिलाषा आर्या जी द्वारा यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर से 9 आर्य वीरों ने एवं मध्य प्रदेश से 21 आर्यवीर एवं आर्य वीरांगनाओं ने इस प्रशिक्षण शिविर में शाखा नायक का प्रशिक्षण लिया