Home > Institution News >

50th Kundiya Yagya

22 May 2024
Dhaka, Bangladesh
अंतर्राष्ट्रीय यज्ञ दिवस के अवसर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पहली बार 50 कुण्डीय यज्ञ किया गया. जिसमे दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के महामंत्री श्री विनय आर्य जी उपस्थित रहे एवं आचार्य आनंद पुरुषार्थी जी यज्ञ ब्रह्मा के रूप में यज्ञ संपन्न करवाया. साथ में सभी यज्ञ कर रहे अर्याजनों ने उपनयन संस्कार, यानी यज्ञोपवीत ग्रहण किया..