Home > Institution News > आरय समाज गोविनदपरी
![](images/back2.png)
15th Day Yagya Training Camp
![](https://thearyasamaj.org/uploads/media/2024/12/EEBU3Q_SM_15th_Day_Yagya_Parshikshan_Camp.jpg)
06 Dec 2024
Delhi, India
आरय समाज गोविनदपरी
दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के सानिध्य में दक्षिणी दिल्ली क्षेत्र के आर्य समाज गोविंदपुरी में 15 दिवसीय यज्ञ प्रशिक्षण में 30 महिलाओं ने यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त किया। यज्ञ प्रशिक्षण का समापन समारोह बड़े ही हर्षोलास के साथ 5 दिसंबर 2024, बृहस्पतिवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर यज्ञ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली माताओं, बहनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गोविंदपुरी आर्य समाज के सभी अधिकारी व सदस्यों सहित विभिन्न समाजों के अधिकारी उपस्थित रहे। राजवीर शास्त्री जी एवं भजनोपदेशक हरीश जी द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई।