Haryana

रेवाड़ी-विश्व की प्रथम गौशाला महर्षि द्वारा स्थापित
: India, Haryana, Rewari

रेवाड़ी-विश्व की प्रथम गौशाला महर्षि द्वारा स्थापित :

----------------------------------------------------------

महर्षि दयानंद सरस्वती जी ने सर्वप्रथम रेवाड़ी हरियाणा में गौशाला की स्थापना की थी, मानव मात्र के हितार्थ और गौपालन तथा कृषि को बढ़ावा देने हेतु इस गौशाला का निर्माण किया।

महर्षि दयानन्द सरस्वती का आतिथ्य के लिए एक निर्धन किसान अपनी गो का पूरा 2 लीटर दूध महर्षि की भेंट हेतु ले आया था लेकिन ऋषि ने मात्र एक गिलास ढाई 250 ml दूध स्वीकार किया और शेष परिवार हेतु उन्हें लौटा दिया वर्तमान समय में यह गौशाला बन्द प्राय: हैं। इस स्थल पर कोई गौ नहीं है तथा गौशाला का क्षेत्र राव साहब के पारिवारिक लोगों के अधीन हैं।