पाकिस्तान ज़िंदाबाद कहने पर मेरी राय


Author
Rajeev ChoudharyDate
21-Feb-2020Category
लेखLanguage
HindiTotal Views
1508Total Comments
0Uploader
RajeevUpload Date
21-Feb-2020Top Articles in this Category
- फलित जयोतिष पाखंड मातर हैं
- राषटरवादी महरषि दयाननद सरसवती
- सनत गरू रविदास और आरय समाज
- राम मंदिर भूमि पूजन में धर्मनिरपेक्षता कहाँ गई? एक लंबी सियासी और अदालती लड़ाई के बाद 5 अगस्त को पू...
- बलातकार कैसे रकेंगे
Top Articles by this Author
- राम मंदिर भूमि पूजन में धर्मनिरपेक्षता कहाँ गई? एक लंबी सियासी और अदालती लड़ाई के बाद 5 अगस्त को पू...
- साईं बाबा से जीशान बाबा तक क्या है पूरा मज़रा?
- तिब्बत अब विश्व का मुद्दा बनना चाहिए
- क्या आत्माएँ अंग्रेजी में बोलती हैं..?
- शरियत कानून आधा-अधूरा लागू कयों
एक ज़माना था जब कोई भी मुँह, उछाल और दिल्ली पर आक्रमण कर देता था। उसी तरह आज भारत में कोई भी मुँह उठाकर 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' और भारत के टुकड़े करने की बात कह कर चल देता है। पिछले दिनों सरजील इमाम भारत को पूर्णतः काटने की बात कर रहा है।
अभी हाल ही में कर्नाटक के हुबली में तीन कश्मीरी स्टूडेंट्स ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाज़ी की है। हालाँकि विरोध बढ़ता देख पुलिस ने तीनों आरोपी कश्मीरी स्टूडेंट्स को हिरासत में ले लिया है। तीनों को कोर्ट ने 2 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पाकिस्तान के प्रति क्यों उमड़ता है लोगों का प्रेम?
पता नहीं पाकिस्तान में ऐसा क्या है, जो उसके प्रति इन लोगों का इतना प्रेम उमड़ पड़ता है। जबकि मैंने तो जब से वहाँ रोटी के लाले और महंगाई की न्यूज देखी है, तब से गूगल मैप में भी पाकिस्तान को देखना पसंद नहीं करता हूँ — इस डर से कि कहीं पता कोई आटा मांग ले या दाल!
अच्छा, एक बात बड़ी खास इस भारत में देखने को मिलती है। यहाँ लोग सरकार की नीतियों खिलाफ होते हैं, तो मुँह उठाकर 'पाकिस्तान ज़िंदाबाद' के नारे लगाने लगते हैं, वरना इस दुनिया में ढाई सौ से अधिक देश हैं — उनकी जय भी बोली जा सकती है!
मसलन, महंगाई ज़्यादा है तो कनाडा ज़िंदाबाद, सरकार दमन कर रही है तो अमेरिका ज़िंदाबाद, कभी फ्रांस तो किसी मौके पर रूस और ऑस्ट्रेलिया की जय भी बोली जा सकती है!
लेकिन हर जगह पाकिस्तान और सिर्फ पाकिस्तान! यार कम-से-कम 'जय तो ढंग के देश' की बोलना सीख लो। देश की बेइज्जती ही करने का शौक है तो सऊदी अरब, ज़िंदाबाद बोल दो!
देश को तोड़ने की बात करने वाले पाकिस्तान के दुलारे बन जाते हैं!
खैर, इसके पीछे का कारण यह है कि जो इस देश के खिलाफ षड्यंत्र रचता है, इस देश को तोड़ने की बात करता है, क्या वह वाक़ई में पाकिस्तान का दुलारा बन जाता है?
उदाहरण देखें तो मुम्बई को दहलाने और सैकड़ों मासूमों का हत्यारा दाऊद इब्राहीम अब तक पाकिस्तान का लाडला बना बैठा है।
इसके अलावा भारत में अनगिनत हमलों का जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद, हिज़बुल का चीफ हो या लश्कर का मुखिया — सभी पाकिस्तान की आंख के तारे हैं। तो हो सकता है यहां भी ऐसे नारे लगाकर ये लोग पाकिस्तान को दिखाना चाहते हों कि देखो भाई, ढीले-ढाले कानून का फायदा ये होता है कि तुम उस पार जो कह रहे हो, हम भी इस पार यही कह रहे हैं।
दूसरा, कुछ समय पहले तक भले ही राजद्रोह को पाप समझा जाता हो लेकिन आज यह एक फैशन बन गया है। क्योंकि किसी को भी लाइमलाइट में आना हो तो बस देश के खिलाफ बोल दे। ऐसा करने से शाम तक वह ब्रांड बन जाता है, टीवी चैनलों से लेकर सोशल मीडिया पर उसके पक्ष-विपक्ष में चर्चाएँ होने लगती हैं।
पाकिस्तान ज़िंदाबाद ही क्यों?
ज़रा कल्पना करिए कि अगर यह काम ऐसे समय कर दिया जाए, जब दोनों पड़ोसी देश एक-दूसरे को गाली-गलौच कर मुंह से आग निकाल रहे हों, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हों और एक-दूसरे को नीचा दिखाने की होड़ मची हो।
उस समय यदि कोई युवा या सोचा-समझा ज़िंदाबाद बोल दे, भला कौन सुनेगा?
अब ऐसे में अगर हीरो बनना हो, तो पाकिस्तान ज़िंदाबाद बोल दो — बाकी का काम मीडिया और सोशल मीडिया पूरा कर देगा। अगले चुनाव में कोई ना कोई पार्टी टिकट दे ही देगी।
अब कुछ लोग सोचें कि जब किसी अन्य देश की जय बोलने से हमें कोई ऐतराज़ नहीं है, फिर पाकिस्तान से ऐतराज़ क्यों?
इसका कारण शायद सभी जानते होंगे कि पाकिस्तान जय बोलने के पीछे सबसे बड़े कारणों में से एक है उनका भारत की राजनीति में हस्तक्षेप।
दूसरा, भारत की आत्मा पर यदि किसी ने सबसे ज़्यादा घाव दिए हैं, तो वह पाकिस्तान है। हमारे हजारों सैनिकों ने पाकिस्तान से लड़कर अपना रक्त बहाया है, हजारों विधवाएं आज देश में पाकिस्तान की वजह से हैं और ना जाने कितने मासूम बच्चों के सिर से बाप का साया इसी पाकिस्तान की वजह से उजड़ चुका है।
हर रोज़, हर महीने हमारे देश के जवान सीमा पर शहीद होते हैं। कम-से-कम उनके बलिदान की क़द्र तो करनी चाहिए, क्योंकि वे इस देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करते हैं।
किन्तु इसके बावजूद कभी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, कभी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, कभी जाधवपुर यूनिवर्सिटी या एमनेस्टी इंटरनेशनल के सेमिनार में पाकिस्तान की जय बोलकर यह साबित किया जाता है कि हम नहीं सुधरेंगे, चाहे पाकिस्तान जिन्दाबाद की स्क्रिप्ट कितनी भी फटीचर क्यों न हो जाए।
सच बताऊँ तो जब कोई पाकिस्तान जिन्दाबाद या इस देश को तोड़ने का नारा लगाता है, तो दिल डूबने लगता है कि हे भगवान, क्या अब देश को एक और नया नेतावाला मिलने वाला है? लेकिन इन सबके बावजूद भी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के नेतृत्त्व के मध्य यह साबित करने की होड़ लगी हुई है कि कौन कितना बड़ा नाटकबाज़ है और कौन कितना बड़ा देशभक्त! बाकी तो सोशल मीडिया पर मुँह आड़ा तिरछा करके सेल्फी डालने में व्यस्त है।
ALL COMMENTS (0)