Sankraman Mukti Pushtivardhan Yajya Completed

12 Aug 2020
Uttar Pradesh, India
आर्य समाज टाउन हॉल रोड

उत्तर प्रदेश के आर्य समाज टाऊन हॉल शाहजहांपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर संक्रमण मुक्ति पुष्टिवर्धनम यज्ञ के दो दिवसीय कार्यक्रम का 12 अगस्त को समापन हो गया। यह कार्यक्रम 11 अगस्त को शुरू हुआ था। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गुरुकुल महाविद्यालय रुद्रपुर के प्रवक्ता आचार्य चंद्र मित्र ने योगीराज श्रीकृष्ण के चरित्र को निर्मल बताते हुए व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रवक्ता बलवीर शास्त्री ने भी श्रीकृष्ण के चरित्र के हनन करने वालों पर करारा हमला किया। वह बोले योगीराज श्रीकृष्ण को माखन चोर, चीर चोर, रास रचैया, मनिहारी, लिलहारी बताया है, यहां तक की राधा के संग उनके प्रेम प्रसंग को जोड़कर उनके एक पत्नी व्रत के साथ खिलवाड़ किया है। वह वेदानुयायी, धर्मज्ञ, शास्त्रों के मर्मज्ञ, राजनीतिज्ञ, गोपालक अरिहंत थे। उन्होंने कहा कि  à¤¹à¤®à¥‡à¤‚ अपने महान पुरुषों के वास्तविक चरित्र और कृतित्व को समझना है तो हमको आर्य समाज की ओर आना होगा। इस अवसर पर प्रधान कृष्ण कुमार सक्सेना, मंत्री भुवनेश कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष डॉ. वेद पाल सिंह, लक्ष्मी आर्या जी, राजीव शुक्ला, रामवीर देव सहित कई आर्य जन उपस्थित रहे।

 

Sahyog Distributed Cloths on Shri Krishna Janmotsav

Shri Krishna Janmotsav Celebrated in Morar