
Shri Ram Katha

19 Sep 2022
India
आर्य समाज हांसी
आर्य समाज मंदिर हांसी में चल रही पांच दिवसीय संगीतमय श्री श्री राम कथा के पहले दिन कथा वाचक द्वारा मर्यादा पुरुषोतम श्री राम के बाल्यकाल पर प्रकाश डाला गया जिसमें मुख्य अतिथि कमलेश गर्ग ( प्रांतीय संयोजक, भारत विकास परिषद् ) व उनकी अर्धांगिनी उद्योगपति वीना गर्ग उपस्थित थी | संस्था के मंत्री अरुण आर्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आई कथावाचक बहन संगीता आर्य ने बताया कि मर्यादा पुरुषोतम श्री राम को माता कौशल्या कभी गोदी में लेकर प्यार करती है तो कभी सुंदर पालने में लिटाकर प्यारे लल्ला कहकर दुलार करती है | उनके रूप का वर्णन सहज नही है | उन्हें वही जान सकता है, जिसने कभी स्वप्न में भी देखा हो | राजा दशरथ और माता कौशल्या के अत्यंत प्रेम के वश में होकर मर्यादा पुरुषोतम पवित्र बाल लीला करते है इस प्रकार प्रभु सबको सुख दे रहे है | आर्य समाज मंदिर हांसी के प्रधान ने सभी अतिथिगण का स्वागत एवं सम्मान किया अंत में ऋषि लंगर का आयोजन किया गया |